ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत जी और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक जाम करने वाले कारों को जप्त कर समन शुल्क वसूला |वहीं शराबी चालकों पर भी कार्रवाई की इस_ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई | इधर पूर्व में तुम्हारी बहन की चालकों को हिदायत दी गई थी कि फुटपाथ की व मेन रोड़ पर गाड़ियों को पार्क नहीं करें लेकिन इस हिदायत का असर चालकों को नहीं हुआ| डीएसपी चौधरी ने बताया की बापट चौराहे से सयाजी के बीच इस चलानी कार्रवाई में सूबेदार हरीश यादव, एएस आई तेज सिंग, 6 प्रधान आरक्षक और आरक्षक की टीम में शामिल थी| इस टीम द्वारा रोड पर खड़ी 17 कारों पर चलानी कार्रवाई की ओर समन शुल्क वसूला |मौके पर जीन वाहन चालकों के समन शुल्क नहीं दिया उनकी गाड़ियां जप्त की गई |इस कार्रवाई को देख क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई विदित हो इस रोड पर अस्पतालों के सामने फुटपाथ पर भी दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है इन अस्पताल संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि के सामने फुटपाथ पर वाहन खड़े ना होने दें अन्यथा अस्पताल संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी शराबी चालकों पर बीच की कार्रवाई और टीम द्वारा शराबी चालकों पर भी कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में ब्रेथ एनालाइजर से यह पता लगाया जा रहा था की चालक ने शराब पी है या नहीं जिन चालकों ने शराब पी थी उन पर चलाने कार्रवाई के प्रकरण बनाकर न्यायालय भेजे जा रहे हैं|
ट्रैफिक डीएसपी चौधरी की कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप