इंदौर | झोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर दो दिवसीय दौरे के लिए आज शाम 5. 30 बजे विश्रामगृह न जाते हुए इंदौर से सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार पहुंचे ! पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर सम्मान स्वरूप गार्ड ऑफ ऑनर दी गई ! प्रथम चरण के वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से की कार्यालय की ! कार्यालय की प्रत्येक शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया और सखाओ से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की और रिकॉर्ड का अवलोकन किया ! अवलोकन के दौरान कुछ कर्मचारियों को समझाइश दी गई और कुछ शाखाओं में एडीजी कपूर ने स्वयं अपने हाथों से रजिस्ट्रो को अलमारी से निकाल कर देखा ! पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण से एडीजी वरुण कपूर संतुष्ट नजर आये और ऋइम के संबंध में अच्छा कार्य करने की प्रशंसा की !
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया है और दूसरे चरण में कल पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस सम्मेलन होगा ! जिसमें जिले के पुलिस थानों में पूरे साल में जो गतिविधियां हुई है उन्हें देखा जाएगा ! अच्छा कार्य किया गया है तो पुरस्कृत किया जाएगा ! ऋइम व नष्टीकरण के संबंध में लाईन व पुलिस थानों के काम का निरीक्षण किया जाएगा ! कमियां मिलेगी तो सुधार के लिए निर्देशित किया जाएगा! यह वार्षिक निरीक्षण दो दिनों तक चलेगा !